आज इस आर्टिकल में मैने खेत नापने वाला ऐप के बारे में बताया है। आप नापने वाला ऐप डाउनलोड करके किसी भी जमीन या खेत को नाप सकते है।
क्या आप भी खेत नापने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो आज मैं इस आर्टिकल के जरिए आपको कुछ अच्छे खेत नापने वाला ऐप के बारे में बताने वाला हु। अब आप किसी भी एरिया, जमीन या खेत को बिना फीता के नाप सकते है, बस आपको इन ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।
जैसा कि ऐप जानते ही है की किसी भी एरिया, जमीन या खेत को नापने के लिए फीता की जरूरत पड़ती हैं और कभी-कभी जमीन बहुत बड़ा होता हैं इसलिए हम उस जगह को फीता के द्वारा नही नाप सकते है इसके कुछ उदाहरण बड़े-बड़े प्लॉट हो गए।
ऐसे में आप इन बड़े-बड़े प्लॉट को नापने के लिए जमीन नापने वाला ऐप डाउनलोड कर सकते है। आज इस आर्टिकल में मैने जितने भी जमीन नापने वाला ऐप के बारे में बताया है यह सभी ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। आप इन ऐप को फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपके पास android मोबाइल है तो आप स्वयं अपना जमीन या खेत नाप सकते है। इसके लिए बस आपको खेत नापने वाला ऐप्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
गूगल प्ले स्टोर पर आपको कई सारे खेत नापने वाला ऐप मिल जायेंगे लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको सबसे बढ़िया खेत नापने वाला ऐप के बारे में बताऊंगा, तो चलिए अब जान लेते है।
Khet Napne Wala App
1.GPS Fields Area Measure Khet Napne Wala App

GPS Fields Area Measure खेत नापने के लिए सबसे अच्छा ऐप है। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। इसी से आप इस ऐप की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते है की खेत नापने के लिए यह ऐप कितना अच्छा है।
इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसन है। इसे कोई भी एंड्रॉयड यूजर अपने फोन में डाउनलोड करके जमीन या खेत नाप सकता हैं। यह ऐप GPS का उपयोग करके एरिया या जमीन नापता है इसलिए यह किसी भी जमीन या एरिया को नाप कर बिलकुल सही जानकारी प्रदान करता है।
यह ऐप उन खेत मालिकों के लिए सबसे अच्छा समाधान है जो गेहूं, मक्का, चुकंदर उगाते हैं और उन्हें अपने क्षेत्र को सालाना मापने की जरूरत पडती है।
GPS Fields Area Measure ऐप से जमीन नापने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को ओपन करना है और जमीन की शुरुआती और अंतिम जगह का चयन करना होता है इसके बाद यह ज़मीन नाप देता है।
2.Area Calculator for Land Khet Napne Wala App

Area Calculator for Land भी खेत नापने वाला ऐप है। इसके इस्तेमाल से भी आप किसी भी एरिया, जमीन या खेत को नाप सकते है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है और इस ऐप को 1 मिलियन मतलब 10 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया है।
यह ऐप किसी भी जमीन या खेत को सेकंड्स में नाप देता है। यह ऐप बहुत ही फ़ास्ट, विश्वसनीय और सटीक रिजल्ट प्रदान करता है।
इस ऐप के मदद से किसी भी खेत या जमीन को नापने के लिए जमीन के शुरुआती पॉइंट को सेलेक्ट करे अंतिम पॉइंट सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद यह app आपकी जमीन या खेत को तुरंत नाप कर आप को रिजल्ट प्रदान कर देगा।
3. Land Calculator Khet Napne Wala App

Land Calculator के मदद से भी आप किसी भी खेत या जमीन को बस 2 मिनिट में नाप सकते है। यह भी एरिया, जमीन और खेत नापने वाला ऐप है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 1 लाख लोगो ने डाउनलोड किया है। इस ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर किसान, इंजिनियर, GIS स्टूडेंट्स, फील्ड वर्कर्स करते है।
क्योंकि यह ऐप किसी भी जमीन या एरिया की लम्बाई और चौड़ाई को नापना बहुत आसान बना देता हैं। जमीन, खेत नापने के आलवा इस ऐप में आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे Walking survey, Map tools आदि आप अपनी सुविधा के अनुसार इसके सभी फीचर का फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
4. Mobile se jamin napna – Map Area Calculator

Map Area Calculator भी खेत नापने वाला एप है। जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी छोटे बड़े खेत को आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल से नाप सकते है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है और इस ऐप को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है।
इस ऐप के मदद से ऐप किसी भी एरिया, जमीन और खेत की क्षेत्र और दूरी को एकड़, काठा, मीटर और किलोमीटर में निकाल सकते है। मोबाइल से मोबाइल से जमीन और खेत नापने के लिए यह बहुत ही अच्छा ऐप है।
यह ऐप जीपीएस सिस्टम पर काम करता है। किसी भी खेत को नापने के लिए खेत के शुरुआती और अंतिम छोड़ को सेलेक्ट करे उसके बाद यह खेत को नाप कर बता देगा। इसके अलावा इस ऐप में आप घर बैठे अपने किसी भी एरिया, जमीन या खेत का मैप ओपन करके भी ऑनलाइन नाप सकते है।
5. Area Calculator Khet Napne Wala App

Area Calculator भी खेत नापने वाला ऐप है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके किसी भी खेत या जमीन को सेकण्ड में नाप Sakte हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडिंग प्राप्त है।
किसी भी खेत को नापने के लिए आप Area Calculator ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत आसान हैं। यह ऐप जीपीएस पर काम करता है इसलिए अपने खेत का मैप ओपन करके आपको बस आपको अपने खेत पर सटीक बिंदु सेलेक्ट करना होगा इसके बाद यह आपके जमीन को नाप देगा। इस ऐप के मदद से आप अपनी ज़मीन, नक्शा आदि को बहुत ही आसानी से नाप सकते हैं।
उम्मीद करता हु आपको यह आर्टिकल “खेत नापने वाला ऐप डाउनलोड करे 2022” पसंद आई होगी। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Also Read:-
Leave a Reply