• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
Andocity All Apps Download

andocity

All Apps Download

  • Best Apps
  • Paisa Kamane Wala Apps
  • Sitemap
  • Privacy Policy
Home » Best Mobile App » Gadi Ka Registration Check Karne Wala App

Gadi Ka Registration Check Karne Wala App

December 16, 2021 by Antesh Singh

Gadi Ka Registration Check Karne Wala App:- आज इस आर्टिकल में मैने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन चेक करने वाला ऐप के बारे में बताया है। जिसके मदद से आप किसी भी Two wheeler और Four wheeler गाड़ी का रजिस्ट्रेशन चेक कर सकेंगे

क्या आप भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन चेक करने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो आज मैं आपको एक ऐसे ही ऐप के बारे में बताने वाला हु जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी गाड़ी का डिटेल निकाल सकेंगे।

यदि आप किसी भी वाहन का फुल डिटेल निकलना चाहते है तो गाड़ी का रजिस्ट्रेशन चेक करके उसका डिटेल पता कर सकते है। अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है तो इंटरनेट पर आपको गाड़ी का रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए बहुत सारे ऐप मिल जायेंगे।

लेकिन उन ऐप का इस्तेमाल करना बहुत रिस्की हो जाता है। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है आज मैं आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहा हु जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसे आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे।

मैं जिस ऐप की बात कर रहा हु उसका नाम mParivahan है और यह परिवहन विभाग की ऑफिसियल ऐप है। इस ऐप के मदद से आप किसी भी Two wheeler और Four wheeler गाड़ी का रजिस्ट्रेशन चेक कर सकेंगे।

इसके अलावा इस ऐप में आपको वाहन से संबंधित और भी कई सारे सुविधा प्राप्त है जिसके जरिए आप आरसी या ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित जानकारी भी पता कर सकेंगे।

Gadi Ka Registration Check Karne Wala App


स्टेप-1 mParivahan एप्प इनस्टॉल करें

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में mParivahan ऐप को इंस्टाल करे। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक के द्वारा आप परिवहन एप को डाउनलोड कर सकते है –mParivahan

स्टेप-2 एप्प को ओपन करे और भाषा सिलेक्ट करे

परिवहन एप्प इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें और अपने हिसाब से भाषा सेलेक्ट करे।

स्टेप-3 ऐप में लॉगिन करे

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन पता करने के लिए अब ऐप में लॉगिन करने की जरुरत पड़ेगी। इसके लिए आप ऊपर कोने में वाहन आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद Login का ऑप्शन आएगा आप यहां Yes आप्शन को चुने।

स्टेप-4 Sign UP विकल्प को चुनें

परिवहन एप्प में लॉगिन करने से पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आप Sign UP लिंक पर क्लिक करे।

स्टेप-5 मोबाइल एंटर करके सबमिट करें

अब आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करे जो अभी आपके पास है और Continue बटन पर क्लिक करे।

स्टेप-6 Terms & Conditions पढ़े

अब परिवहन एप्प इस्तेमाल करने से पहले ऐप की टर्म एंड कंडीशन पेज को पढ़ सकते है। फिर दिए गए चेक बॉक्स को सिलेक्ट करे और Submit बटन पर क्लिक करे।

स्टेप-7 Verification Code वेरीफाई करें

अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी कोड आएगा। आप ओटीपी कोड को निर्धारित बॉक्स में एंटर करे और Verify बटन पर क्लिक करे।

स्टेप-8 अपना नाम एंटर करे

इसके बाद अगले स्टेप में आपको अपना नाम एंटर करना है। इसके बाद नीचे Sign UP बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप-9 mParivahan में लॉगिन करें

अकाउंट Sign Up होने के बाद आपको परिवहन एप्प में लॉगिन करना है। इसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करे और Continue बटन पर क्लिक करे।

स्टेप-10 गाड़ी नंबर एंटर करके सर्च करें

परिवहन एप्प में लॉगिन होने के बाद आपको RC और DL का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां आप रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए RC आप्शन को चुनें और फिर सर्च बॉक्स में गाड़ी का नंबर डालकर सर्च करें।

अब जैसे ही आप गाड़ी का नंबर डालकर सर्च करेंगे, स्क्रीन पर आपको गाड़ी की रजिस्ट्रेशन दिखाई देने लगेगी। जिसमे सबसे ऊपर Owner Name दिखाई देगा, रजिस्टर करने वाले अथॉरिटी का नाम, आरसी स्टेटस, गाड़ी कितने दिनों का है, उसकी पूरी जानकारी दिखाई देगी।

इस तरह आप बड़ी आसानी से mParivahan ऐप के मदद से किसी भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन चेक कर सकेंगे। उम्मीद करता हु आज की इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो पोस्ट को शेयर जरूर करे


Also Read:

  • Challan Check Karne Wala Apps
  • Vyapar App Download कैसे करे ?
  • Qjobs App Download कैसे करे ?
  • (10 App) Loan Lene Wala App

Filed Under: Best Mobile App

Primary Sidebar

Blog Search

ब्लॉग पर हाल के पोस्ट

Top 20 Ladkiyon Se Baat Karne Wala App 2023

Top 30 Photo Sajane Wala App 2023

Mobile Ko TV Se Connect Karne Wala App 2023

Drawing Karne Wala App Download 2023

Top 20 Khet Napne Wala App 2023

Photo Se Video Banane Wala App 2023

Photo Saaf Karne Wala App 2023

PDF Banane Wala App 2023

Spin Karke Paise Kamane Wala App 2023

English Ko Hindi Me Translate Karne Wala App 2023

copyright 2021 - 2023 . Andocity