Mobile Ka Virus Saaf Karne Wala Apps:- क्या आप भी अपने मोबाइल में मोबाइल का वायरस हटाने वाला एप्स डाउनलोड करना चाहते है तो आज मैं आपको मोबाइल का वायरस हटाने वाला ऐप्स के बारे में बताने जा रहा हु।
अगर आपकी मोबाइल स्लो चलता है या हैंग करता है तो इसका कारण वायरस हो सकता है। अगर आपके मोबाइल में वायरस एंटर कर जाता है तो मोबाइल स्लो चलता है और बहुत ज्यादा हैंग होने लगता है।
ऐसे में आप अपने मोबाइल में वायरस हटाने वाला ऐप डाउनलोड करके अपने मोबाइल को वायरस फ्री कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे वायरस हटाने वाला ऐप मिल जायेगा।
लेकिन वह सभी ऐप कारगर नहीं होते है ऐसे में यदि आप गलत ऐप डाउनलोड कर लेते है तो आपका मोबाइल और भी ज्यादा स्लो हो सकता है। इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको सबसे अच्छा मोबाइल का वायरस हटाने वाला ऐप के बारे में बताऊंगा जिसे आप अपने फोन में डाउनलोड करके अपने फोन में से वायरस को हटा सकेंगे।
मोबाइल का वायरस हटाने वाला एप्स डाउनलोड करे
एंड्राइड फोन को वायरस फ्री करने के लिए नीचे मैने कुछ बेस्ट मोबाइल वायरस क्लीनर ऐप की लिस्ट तैयार किया है, आप इन ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके मोबाइल से वायरस को हटा सकेंगे।
Avast Antivirus – Scan & Remove Virus, Cleaner
Avast antivirus मोबाइल से वायरस हटाने के लिए बहुत पॉपुलर एंटीवायरस ऐप है। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर रखा है। इसी से आप इस ऐप की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते है।
यह मोबाइल से वायरस हटाने के लिए बहुत अच्छा ऐप है। यह आपके फ़ोन में वायरस को घुसने से रोकता है। यह आपको VPN की सुविधा प्रदान करता है जिससे यह आपके फोन को हैक होने से बचाता है।
360 Security mobile ka virus saaf karne wala apps
एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए 360 Security एप्लीकेशन बहुत ही अच्छा वायरस हटाने वाला ऐप है। इसके इस्तेमाल से आप अपने स्मार्टफोन से वायरस को डिलीट कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडिंग प्राप्त है।
यह ऐप आपके फोन स्पीड को बढ़ाने के बैकग्राउंड ऐप्स, मेमोरी स्टोरेज, जंक फाइल्स और बैटरी पावर को ऑप्टिमाइज़ करता है। इस ऐप में स्पीड बूस्टर, जंक क्लीनर, एंटी स्पाइवेयर और वायरस क्लीनर जैसे फीचर उपलब्ध है।
Kaspersky Antivirus: Security, Virus Cleaner
Kaspersky Antivirus एक बहुत ही अच्छा मोबाइल के वायरस उड़ाने वाला ऐप है। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। अगर आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन स्लो हो गया है तो आप is antivirus को डाउनलोड कर सकते है, यह आपके मोबाइल से मैलवेयर और वायरस को remove करता है और आपके फ़ोन को सुरक्षित करता है।
यह वेब सिक्योरिटी फीचर भी प्रदान करता है Kaspersky Antivirus में बहुत सारे फीचर्स हैं। यह आपके फोन में वायरस घुसने से रोकता है इसके अलावा इस ऐप से आप अपने फोन में मौजूद ऐप पर लॉक भी लगा सकते है।
Norton Mobile Security and Antivirus
NORTON भी मोबाइल से वायरस हटाने के लिए बहुत अच्छा ऐप है यह आपके फ़ोन से वायरस साफ करता है और यह आपके पर्सनल डाटा को सेफ रखता है। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।
नॉर्टन में वेब सिक्योरिटी फीचर मौजूद है जो आपके स्मार्टफोन के डाटा को सुरक्षित रखता है और आप के फ़ोन में वायरस घुसने से रोकता है।
Norton Mobile Security antivirus में बहुत सारे फीचर मौजूद है जैसे Virus Cleaner, App lock, Anti-theft, WiFi Security, Safe Search, Automatic scanner, Call Blocking
AVG AntiVirus mobile ka virus saaf karne wala apps
AVG AntiVirus मोबाइल के लिए बहुत अच्छा एंटीवायरस है। इस एप्प की मदद से आप अपने फ़ोन को स्कैन करके वायरस को हटा सकते है। इस ऐप में फोन स्पीड को बरकरार रखने के लिए optimization फीचर मौजूद है जिसके जरिए आप अपने फोन में junk file को क्लीन कर सकते है। यह किसी भी स्मार्टफोन के लिए बहुत अच्छा Cleaner app है। आप इसकी मदद से मौजूद Junk file और वायरस साफ कर सकते है।
Mobile Security: Antivirus, Wi-Fi VPN & Anti-Theft
McAfee एंड्रॉयड फोन के लिए बहुत अच्छा एंटीवायरस ऐप है। इस ऐप को डाउनलोड करके आप अपने स्मार्टफोन से वायरस को डिलीट कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 50 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है।
McAfee आपको Smart Security और Privacy Protection बहुत सारे शानदार फीचर प्रदान करता है। जिसके इस्तेमाल से आप अपने फ़ोन को बहुत अधिक सिक्योर रख सकते है। इस ऐप आपको वायरस हटाने के अलावा और भी कई सारे फीचर प्रदान करता है जैसे Virus Cleaner, App lock, Anti-theft, VPN, WiFi Security
Nox Security mobile ka virus saaf karne wala apps
Nox बहुत ही पुराना और विश्वशनीय एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है। यह आपके फोन में मौजूद वायरस साफ करता है। गूगल प्ले स्टोर से 50 मिलियन से भी ज्यादा एंड्रॉयड यूजर ने इस ऐप को डाउनलोड किया है।
यह सॉफ्टवेयर अपने यूजर को वायरस डिलीट करने के अलावा और भी बहुत सारे फीचर प्रदान करता है जैसे : Virus Cleaner, App lock, Anti-theft VPN (Virtual Private Network), WiFi Security, SMS Security, Real-time Protection, Notification Cleaner
Norton Clean, Junk Removal
Norton Clean स्मार्टफोन के लिए बहुत अच्छा ऐप है। इस ऐप को डाउनलोड करके आप अपने फोन से वायरस डिलीट कर सकते है। एंड्रॉइड के लिए यह बहुत अच्छा ऐप है गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 5 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है। यह वायरस हटाने के अलावा जंक फाइल को साफ करता है, और फ़ोन परफॉरमेंस को तेज करता है।
आज इस आर्टिकल में मैने मोबाइल का वायरस हटाने वाला एप्स के बारे में बताया है। आप अपने फोन में बताए गए ऐप को डाउनलोड करके अपने फोन से वायरस को डिलीट कर सकते है।
Also Read:
Acha
Ha