Sharechat App Kya Hai:- क्या आप भी जानना चाहते है Sharechat App Kya Hai तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्पूर्ण होने वाली है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको sharechat ऐप के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी बताने वाला हु जैसे Sharechat App Kya Hai Sharechat App Se Paisa Kaise Kamaye
आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको sharechat से जुड़ी सभी तरह के जानकारी बताने वाला हु जैसे ShareChat app क्या है? Sharechat डाउनलोड कैसे करे, sharechat पर अकाउंट कैसे बनायें और शेयरचैट से पैसे कैसे कमाए?
तो चलिए शुरू करते है…
Sharechat App Kya Hai?
यह एक वीडियो अपलोडिंग प्लेटफार्म है। जिसपर आप Moj App, Josh App की तरह वीडियो अपलोड करके फेमस हो सकते है। Sharechat पर आप मनोरंजन के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है।
स्टेटस वीडियो डाउनलोड करने के लिए Sharechat बहुत अच्छा ही अच्छा ऐप है। अधिकतर लोग फेसबुक और व्हाट्सएप्प के लिए स्टेटस वीडियो डाउनलोड करने के लिए sharechat का इस्तेमाल करते है।
Sharechat पर आप अपना खुद का वीडियो बनाकर इसपर अपलोड कर सकते हैं। वीडियो बनाने और अपलोड करने के लिए इसमें आपको मोज ऐप, जोश ऐप, Mx takatak के जैसे बहुत सारे ऑप्शन मिल जाता है।
Sharechat App Download कैसे करे?
शेयर चैट ऐप इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है।
- प्ले स्टोर में ऊपर Search बॉक्स में ShareChat App लिखकर सर्च करे।
- अब आपको Install बटन पर क्लिक करना है।
- अब यह एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा इसके बाद आपके फ़ोन में Install हो जायेगा।
ShareChat पर अकाउंट कैसे बनाएं?
ShareChat ऐप डाउनलोड करने के बाद अब बारी आती है इसपर अकाउंट बनाने की। Sharechat पर अकाउंट बनाने का तरीका बहुत ही आसान है। इसपर अकाउंट बनाकर आप अपना फोटो, वीडियो अपलोड कर सकते है। आप अपने मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से इसपर अपना अकाउंट बना सकते है।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने ShareChat App को ओपन करें और अपने हिसाब से किसी एक भाषा को सेलेक्ट करे।
स्टेप 2: इसके बाद आपको अपना नाम, जेंडर, मोबाइल नंबर एंटर सबमिट पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा आप इस ओटीपी को इंटर करके वेरिफाई करे।
स्टेप 4: जैसे ही आप ओटीपी इंटर करेंगे आप sharechat के होम पेज पर चले जायेंगे और आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जायेगा।
ShareChat App के फ़ीचर क्या हैं?
ShareChat एक बहुत ही अच्छा Video Status App है। इस ऐप पर आपको कई सारे अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिल जाता है जिसके बारे में नीचे मैने एक एक करके बताया है।
1. Massages :- मैसेज ऑप्शन में जाकर आप sharechat पर चैट कर सकते है।
2. Joks :- इस ऑप्शन में आपको जोक्स से रिलेटेड वीडियो और फोटो मिल जाता हैं। इन फोटो और वीडियो को आप अपने व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं।
3. Knowledge :- इस ऑप्शन में आपको नॉलेज और पढ़ाई से रिलेटेड पोस्ट देखने को मिलती है। इसमें ढेरो सारे जनरल नॉलेज से जुड़ी पोस्ट रहती है।
4. WhatsApp :- इस ऑप्शन में आपको व्हाट्सएप से रिलेटेड ऑप्शन और पोस्ट मिल जाता है।
5. Love Message :- इस ऑप्शन में आपको रोमांटिक और लव पोस्ट देखने को मिलते हैं।
6. Videos :- इसमें आपको सभी तरह की वीडियो जैसे रोमांटिक, फनी और इमोशनल वीडियो देखने को मिलती है।
7. ShareChat बहुत से भाषाओं को सपोर्ट करता है।
8. शेयर चैट पर आप वीडियो और फोटो अपलोड कर सकते है।
ShareChat App को कैसे इस्तेमाल करते हैं
Sharechat ऐप पर अकाउंट बनाने के बाद इस आप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है –
1. सबसे पहले आप ShareChat ऐप को ओपन करे।
2. ऐप ओपन करने के बाद इसके होम पेज पर आपको कई सारे पोस्ट, वीडियो देखने को मिलता है।
3. इसमें आपको कई कैटेगरी देखने को मिलती है, इन सभी कैटेगरी में आपको अलग-अलग तरह की पोस्ट देखने को मिलता हैं।
4. ShareChat में आपको प्रोफाइल का ऑप्शन मिलता है, आप प्रोफाइल में जाकर अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते है।
5. ShareChat में “+” आईकन पर क्लिक करके आप अपनी पोस्ट को अपलोड कर सकते हैं।
6. ShareChat में नीचे आपको सर्च का एक ऑप्शन देखने को मिलता है। जहां पर आप किसी भी यूजर या फिर किसी भी प्रकार की पोस्ट को सर्च कर सकते हैं।
7. चैट ऑप्शन पर क्लिक करके आप ShareChat पर किसी फ्रेंड के साथ चैटिंग कर सकते हैं।
ShareChat App पर Follower कैसे बढ़ाये
Sharechat पर फॉलोवर्स बढ़ाने के कई सारे तरीके है। आप इसपर आसानी से फॉलोवर्स बढ़ा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको sharechat पर बहुत अच्छे अच्छे कंटेंट पब्लिश करने होंगे। यदि आपके कंटेंट लोगो को पसंद आएगा तो लोग आपको फॉलो जरूर करेंगे।
इसके अलावा यदि आप sharechat पर किसी को फॉलो करते है तो वह भी आपको फॉलो बैक करता है इस तरह से आप बहुत सारे लोगो को फॉलो करके अपनी फॉलोइंग बढ़ा सकते है।
इसके अलावा आप अपने sharechat के कंटेंट को फेसबुक व्हाट्सएप पर भी शेयर करके अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते है। फॉलोवर्स बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
ShareChat App से वीडियो डाउनलोड कैसे करें?
Sharechat अपने यूजर को वीडियो डाउनलोड करने की अनुमति प्रदान करता है। यदि आपको sharechat पर कोई वीडियो पसंद आ रही है तो आप बड़ी आसानी से उसे डाउनलोड कर सकते है।
ShareChat में वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको उस वीडियो को ओपन करना होगा। फिर उसी वीडियो के नीचे आपको एक डाउनलोड का ऑप्शन नजर आएगा आप डाउनलोड ऑप्शन पर आप क्लिक करके वीडियो को अपनी गैलरी में save कर सकते है।
इस एप्लीकेशन की मदद से आप अच्छे-अच्छे वीडियो स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं। इसीलिए ShareChat App को सबसे बेस्ट माना जाता है। इस ऐप के मदद से आप अपने WhatsApp Status को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Sharechat App Se Paisa Kaise Kamaye
आप ShareChat का उपयोग करके पैसे भी कमा सकते हैं। Sharechat से पैसा कमाने का तरीका बहुत आसान है। आप बड़ी आसानी से sharechat से पैसे कमा सकते है।
#1 – Sharechat के Champion Program में जुड़कर पैसे कमाए
शेयरचैट से पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है Sharechat Champion Program में आप ज्वाइन करके पैसे कमा सकते है।
शेयरचैट के Champion Program में जुड़ने के लिए आपको sharechat में कम से कम 3 Video Upload करनी होगी. इसके बाद आप Champion Program के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Champion Program में आवेदन करने के लिए Profile वाले Option में Star का Icon दिखाई देगा उसपर क्लिक करके आप Champion Program के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Sharechat Champion Program में आवेदन करने के बाद आपका Form Review में जायेगा और फिर कुछ दिन बाद आपके Form को Accept कर लिया जाएगा।
Sharechat Champion Program से पैसे कमाने के लिए आपको प्रतिदिन अपनी 3 सबसे अच्छी विडियो अपलोड करनी होती है।
इसके बाद आपके विडियो पर मिलने वालर Like, View के आधार पर आपके Video की रैंकिंग प्राप्त होती है। अगर आपकी विडियो पुरे सप्ताह पहले नंबर पर रहती है तो आपको 12000 रूपये मिलते हैं।
#2 – Refer and Earn Program के द्वारा शेयरचैट से पैसे कमाए
शेयरचैट एप्लीकेशन में पैसे कमाने के लिए आपको Refer and Earn का ऑप्शन मिलता है। आप अपने दोस्तों को Invite करके पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके Invitation Link से शेयरचैट में कोई Sign Up करता है तो इसके बदले में आपको पैसे मिलते है।
#3 – Sharing के द्वारा शेयरचैट से पैसे कमा सकते हैं
जब आप ShareChat पर किसी वीडियो को व्हाट्सएप पर शेयर करते हैं और उस वीडियो को कोई देखता है तब आपको रिवार्ड के रूप में Coin प्राप्त होते है जब आपके पास बहुत सारे कॉइन जमा हो जाते है तब आप इन कॉइंस को रुपए में बदलकर उसे अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते है।
#4 : एफिलिएट करके ShareChat से पैसे कमाए?
जब शेयर चैट पर आपके बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं तब आप इस पर एफिलिएट मार्केटिंग करके शेयर चैट के जरिए लाखों रुपए कमा सकते हैं। शेयर चैट से पैसे कमाने के लिए यह थोड़ा मुश्किल तरीका होता है क्योंकि इसमें सबसे पहले आपको अपने फॉलोअर्स बढ़ाने होते हैं। लेकिन जब आपके पास बहुत ज्यादा फॉलोअर बन जाते हैं तब आप शेयर चैट पर एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग को सबसे अच्छा तरीका माना जाता है।
FAQ: Sharechat App Kya
शेयरचैट किस देश की एप्लीकेशन है?
शेयरचैट एक भारतीय एप्लीकेशन है, जिसे कानपूर के कुछ छात्रों ने मिलकर बनाया है।
शेयरचैट से कितने पैसे कमा सकते हैं?
शेयरचैट पर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते है।
शेयरचैट में दोस्तों को इनवाईट करने के कितने रूपये मिलते हैं?
शेयरचैट एप्प को डाउनलोड करके Sign Up करते ही आपको तुरंत 40 रूपये मिल जाता है।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको sharechat ऐप के बारे में पूरे विस्तार से बताया है। उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से समझ गए होंगे ShareChat app क्या है? Sharechat डाउनलोड कैसे करे, sharechat पर अकाउंट कैसे बनायें और शेयरचैट से पैसे कैसे कमाए?
अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल साइट फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे ताकि और भी लोगो को sharechat ऐप के बारे पता चले।
इसे भी पढ़ें:
- Meesho App क्या है? Meesho से पैसा कैसे कमाए
- 5Paisa App क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करे
- Udaan App क्या है इसे कैसे चलाते है
- Dhani App क्या है? Dhani App से लोन कैसे ले
- Signal App क्या है इसे कैसे डाउनलोड करे
- Voot App क्या है इसे कैसे चलाते हैं
- Moj App क्या है? Moj पर वीडियो कैसे बनाए
- WinZo App क्या है और इससे पैसा कैसे कमाए
Leave a Reply