• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
Andocity All Apps Download

andocity

All Apps Download

  • Best Apps
  • Paisa Kamane Wala Apps
  • Sitemap
  • Privacy Policy

Meesho App Kya Hai Meesho App Kaise Use Kare

March 15, 2022 by andocity Leave a Comment

Meesho App Kya Hai Meesho App Kaise Use Kare:- क्या आप भी जानना चाहते है Meesho App Kya Hai Meesho App Kaise Use Kare तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर आए है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा Meesho App Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाये जाते है।

  • Meesho App Kya Hai
  • Meesho App Download कैसे करे
  • Meesho App पर अकाउंट कैसे बनाएं
  • Meesho पर प्रोडक्ट की quality कैसी होती है?
  • Meesho App Kaise Use Kare
  • Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
  • Meesho App के फीचर

Meesho App Kya Hai

Meesho ऐप से पैसा कमाने का तरीका बहुत ही आसान है अभी बहुत से लोग मीशों ऐप के जरिए घर बैठे हजारों लाखों रुपए कमा रहे है। Meesho एक तरह का Reselling (रिसेलिंग) एप है जिसपर छोटे बड़े सभी प्रकार के होलसेल कंपनियों के प्रोडक्ट को खरीद और बेच सकते है। 

मीशो से आप कम दाम में सामान खरीद कर उसे बेचकर पैसे कमा सकते है। मीशों ऐप से पैसे कमाने के और भी कई सारे तरीके है। आप बिना इन्वेस्ट किए Meesho के जरिए अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते है और महीने के 30-40 हजार रूपए हर महीने कमा सकते हैं। 

मीशो ऐप Amazon और Flipkart के जैसा ही एक E-commerce Platform है जिसपर आप किसी भी लिस्टेड प्रोडक्ट को होले सेल दाम पर खरीदकर उसके मूल्य दाम पर बेचकर मुनाफा कमा सकते है।

Meesho App Download कैसे करे

मीशो ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप इस ऐप को फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इसे 4.4 की रेटिंग प्राप्त है।

  • सबसे पहले मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे।
  • प्ले स्टोर ओपन करने के बाद ऊपर सर्च बार में Meesho लिखकर सर्च करे।
  • इसके बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक करे।
  • फिर Meesho ऐप आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
  • डाउनलोड होने के बाद मीशो ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो जायेगा।

Meesho App पर अकाउंट कैसे बनाएं

मीशो ऐप डाउनलोड होने के बाद अब आपको इसपर अपना अकाउंट बनाना होगा। मीशो ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है। आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके meesho पर अपना अकाउंट बना सकते है।

  • सबसे पहले meesho ऐप को ओपन करे।
  • ऐप ओपन होने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करे।
  • इसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
  • अब आप इस ओटीपी को निर्धारित जगह एंटर करे और ओटीपी वेरीफाई करे।
  • ओटीपी वेरीफाई करने के बाद सफलतापूर्वक आपका अकाउंट Sign Up हो जायेगा।

Meesho पर प्रोडक्ट की quality कैसी होती है?

बहुत से ऐसे लोग है जो सोचते है मीशो पर मौजूद प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी नहीं होती है इसलिए उनकी price अमेजन और एफिलिएट की तुलना में कम होती है। लेकिन ऐसा कुछ नही है। मीशो अपने products की quality को लेकर काफी strict रहता है। ये अपने प्रत्येक चीज़ों को लेकर काफी standard maintain करता हैं। इसके अलावा meesho पर प्रोडक्ट return की policy की सुविधा उपलब्ध हैं।

Meesho App Kaise Use Kare

Meesho ऐप को आप दो तरीके से यूज़ कर सकते हैं. एक तो आप बिना इन्वेस्टमेंट किए अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और दूसरा आप मीशो ऐप से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। Meesho एप अमेजन और फ्लिपकार्ट की तुलना में बहुत सस्ता प्रोडक्ट मिल जाता है।

चलिए सबसे पहले आपको बताता हु मीशो ऐप को इस्तेमाल कैसे करते है –

For You – Meesho App डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आप इसे ओपन करते हैं तो सबसे पहले होम स्क्रीन पर बहुत सारे लिस्टेड प्रोडक्ट दिखाई देती है। साथ ही बहुत सारी डील औऱ ऑफर भी दिखाई देता हैं। ये सभी चीजें आपको For You के ऑप्शन में दिखाई देता हैं।

Collections – मीशो ऐप का यह दूसरा ऑप्शन है जिसमे  सभी तरह की केटेगरी औऱ प्रोडक्ट लिस्ट दिखाई देती हैं। आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपने मनपसंद प्रोडक्ट को ब्राउज कर सकते हैं। इस ऑप्शन में आप को बहुत सारे collection देखने को मिल जाते है जैसे -IMPORTED, TOP RATED , FAST SHIP, MEN, ACCESSORIES, WELLNESS , ELECTRONICS, WOMEN इत्यादि।

Oders – इस सेक्शन मे आपको वह सभी प्रोडक्ट लिस्ट दिखाई देगा जिसे खरीदने के लिए आपने मीशो पर ऑर्डर किया है।

Help Section – हेल्प में आपको मीशो के बारे में सभी जानकारी दी हुई रहती हैं। इस ऑप्शन में meesho यूजर के लिए आर्टिकल और वीडियो दोनों उपलब्ध हैं। जिसके जरिए आप meesho ऐप के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Help सेक्शन में आपको Contact Us, FAQ और Blog का भी ऑप्शन दिखाई देगा।

Contact Us– यहाँ से आप मीशो एजेंट से डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते है।

FAQ – इसमें मीशो एप्प से जुड़ी कई छोटे-बड़े सवाल होते हैं। अगर आप के मन मे भी मीशो ऐप को लेकर कोई प्रश्न है तो आप इस ऑप्शन में जाकर चेक कर सकते है।

Blog– इसमें Meesho App के official वेबसाइट का लिंक रहता है। जहाँ से आप मीशो app के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

Account – यह ऑप्शन मीसो यूजर के लिए है। इसमें आपको अपने प्रोफाइल से जुड़े सभी ऑप्शन मिल जाते है जैसे बैंक एकाउंट डिटेल्स, My Payment, Meesho Credit, Meesho Community, Refer and Earn

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

Meesho ऐप से पैसे कमाने का तरीका बहुत आसान है। आप मीशो प्रोडक्ट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करके पैसे कमा सकते है। यह एक तरह से एफिलिएट मार्केट की तरह काम करता है। यदि आपके सोशल साइट पर ज्यादा मात्रा में फॉलोअर तो आप 1 लाख/महीने आसानी से कमा सकते हैं।

आपको सिर्फ उस प्रोडक्ट लिंक और फोटोज को अपने दोस्त के साथ सोशल साइट Whatsapp, Facebook, Instagram आदि पर शेयर करना होता है। और अगर आपके लिंक से कोई प्रोडक्ट को buy करता हैं तो आपको पैसे मिलते है। अगर आप घर बैठे बिना इन्वेस्ट किए ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो मीशो एप आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता हैं।

1. Select Product

सबसे पहले आपको meesho पर ऐसा प्रोडक्ट सेलेक्ट करना होगा

2. Share on Social Media

इसके बाद उस प्रोडक्ट को शेयर करना है. आप इसे Whatsapp, Facebook आदि पर शेयर करें। शेयर करने के लिए प्रोडक्ट के साथ Share का बटन दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करके शेयर कर सकते है।

3. Share Photos

जैसे ही आप Share का बटन प्रेस करते हैं तो आपका Whatsapp ओपन हो जायेगा और प्रोडक्ट फोटो भी डाउनलोड हो जाता है। आप Whatsapp पर किसी को भी सेलेक्ट करें और Send आइकॉन पर क्लिक करके भेजे।इसके बाद Back कर के वापस से Meesho ऐप में आ जाए।

4. Meesho Par Order Kaise Kare

आपने जो प्रोडक्ट कस्टमर को भेजा था अगर उसे पसंद आता है तो अब आपको Order Place करना होगा है। अब ऑर्डर बुक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।

Step 1: Meesho में प्रोडक्ट शेयर बटन के बगल में View Product का आप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें।

Step 2: इसके बाद Buy Now पर क्लिक करें।

Step 3: इसके बाद Size और Quantity सेलेक्ट करे जितना कस्टमर ने आपसे बोला है और Continue पर क्लिक करें।

Step 4: इसके बाद प्रोडक्ट की कुछ डिटेल्स और Pricing दिखाई देगी, यहाँ आप Continue पर क्लिक करें।

Step 5: इसके बाद Customer का नाम और पता डालें क्योकि प्रोडक्ट डायरेक्ट कस्टमर के एड्रेस पर डिलीवर होगा।

Step 6: इसके बाद आप Payment Method सेलेक्ट करें, Meesho एप में आपको सभी पेमेंट मेथड मिल जाती है जैसे Credit Card, Debit Card, UPI, Cash on Delivery इत्यादि। आप इसमें से Cash on Delivery को सेलेक्ट करें।

Step 7: अब पेज को थोडा निचे स्क्रॉल करें और Selling to a Customer में Yes सेलेक्ट करें और फिर अपना Margin सेलेक्ट करके मतलब प्रोडक्ट का दाम 100 रुपए है तो आप 150 रुपए डाले।

Step 8: इसके बाद अपना Business Name डालें और Place Order पर क्लिक करें। इसके बाद आपका काम ख़तम हो जाता है, अब बाकि काम Meesho का है। जैसे ही Product कस्टमर के पास Deliver होता है आपको अपना प्रॉफिट Margin आपके Account में मिल जायेगा।

Meesho App के फीचर

  1. मीशो ऐप पर होलसेल रेट में प्रोडक्ट मिल जाता है।
  2. मीशो पर यदि First Order करते है तो आपको 100 रुपए का डिस्काउंट मिलता हैं।
  3. इसमें Cash on Delivery की सुविधा उपलब्ध है।
  4. Meesho पर Return Policy उपलब्ध है।
  5. मीशो पर आप Zero Investment में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
  6. मीशो पर आप Weekly Target पूरा करें और ज्यादा पैसा कमा सकते है।
  7. मीशो पर आप मार्जिन सेट करके पैसे कमा सकते है।
  8. मीशो पर Products की Quality अच्छी रहती है।
  9. मीशो पर आप Challenges और Lottery Spin से भी पैसे कमा सकते हैं।
  10. Meesho Credits से Product खरीदने पर डिस्काउंट प्राप्त होता हैं।

आखिरी सोच – आज इस आर्टिकल के जरिए मैने आपको Meesho App के बारे में पूरी जानकारी बताई है। उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से समझ गए होंगे Meesho App क्या है, इससे पैसा कैसे कमाते है। आशा करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी।

अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करे ताकि मीशो ऐप के बारे में और भी लोगो को जानकारी चल सके।


इसे भी पढ़ें:

  • Udaan App क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करे
  • 5Paisa App क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करे
  • Paisa Kamane Wala App Download kare 

Filed Under: Money Earning Apps Tagged With: Apps, Paisa Kamane Wala App

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Blog Search

ब्लॉग पर हाल के पोस्ट

Instagram Par Followers Badhane Wala App

Video Dekhkar Paise Kamane Wala App

Game Khelkar Recharge Karne Wala App

(10 App) Loan Lene Wala App – 2023

(9+ Apps) Photo Se PDF Banane Wala App – 2023

Top 15 Photo Chupane Wala Apps | फोटो छुपाने वाला ऐप्स 2023

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाले ऐप डाउनलोड करें?

Video Size Kam Karne Wala Apps Download

Mobile SE Computer Control Karne Wala App

Spin Karke Paise Kamane Wala App

copyright 2021 - 2023 . Andocity