• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
Andocity All Apps Download

andocity

All Apps Download

  • Best Apps
  • Paisa Kamane Wala Apps
  • Sitemap
  • Privacy Policy
You are here: Home / Best Mobile App / Top 10 Number Trace Karne Wala App 2023

Top 10 Number Trace Karne Wala App 2023

August 19, 2023 by andocity Leave a Comment

Number Trace Karne Wala App:- हेल्लो दोस्तो, आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको नंबर ट्रैक करने वाले एप डाउनलोड करने के बारे में बताऊंगा। अगर आप नंबर ट्रेस करने वाला एप डाउनलोड करना चाहते है तो आज की यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली है।

आपलोग को internet पर काफी ऐसे apps मिल जायेंगे। जिसकी हेल्प से हम आसानी से किसी भी Mobile number location को trace कर सकते है। आज मै आपके लिए Mobile number location trace करने के लिए 10 सबसे बेस्ट एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा। 

इन एप्लीकेशन को आप अपने फोन में डाउनलोड करके किसी भी सिम कंपनी के नाम, उसके location के बारे में पता लगा सकते हैं।

अगर आप इन एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करके रखते है और आपको किसी अनजान नंबर से कॉल आता है तो यह एप्लीकेशन सबसे पहले आपको उस नंबर की सटीक लोकेशन बता देता है। इन एप के मदद से आप किसी भी अंजान नंबर को ट्रेस कर सकते है।

अगर आप इंटरनेट पर नंबर ट्रैक करने वाले ऐप डाउनलोड करने के लिए Search करेंगे तो आपके सामने कई सारे Number Tracker ऐप की लिस्ट ओपन हो जाती है जिनमें से कुछ एप्लीकेशन ही सही से work करते हैं। इसलिए अगर आप सही एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते है तो इस लेख में बताए गए आप किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। 

इस आर्टिकल में बताए गए सभी एप्लीकेशन बहुत विश्वसनीय और भरोसेमंद है जो आपको किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रेस करके उसकी सटीक जानकारी आपको बताते है।

Number Trace Karne Wala App

1. TrueCaller

Number Trace Karne Wala App

यह एक बहुत ही अच्छा नंबर ट्रैक करने वाला ऐप है। यदि आप सबसे अच्छा मोबाइल नंबर Tracker एप खोज रहे है तो आप TrueCaller ऐप को डाउनलोड कर सकते है। यह सबसे बेहतरीन और पॉपुलर Number Tracker App हैं। ज्यादातर लोग इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करके रखते है। क्योंकि TrueCaller App आज के समय मे सबसे अधिक लोकप्रिय और विश्वसनीयता नंबर ट्रैक करने वाले एप है। 

इस ऐप में नंबर ट्रेस करने के अलावा और भी कई सारे फीचर शामिल है जैसे Caller Id, SMS read, Spam Call प्रोटेक्शन आदि। इसके अलावा आप TrueCaller App का use करके एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसो का भी लेन देन कर सकते हैं क्योंकि यह UPI को support करता है।

यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो इस मोबाइल एप को आप गूगल प्ले स्टोर से बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है। Google Play stor पर भी इससे अच्छी Rating मिली हुई है और इससे लाखो नही बल्कि 50 करोड़ लोग Download कर चुके है।

इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि इतने कमाल के फीचर्स होने के बाद भी यह एक free Number Tracker App है। जिसे आप बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

2. Mobile Number tracker

Number Trace Karne Wala App

यदि आप अपने लिए Mobile Number track करने वाला एप की तलाश में है तो आप Mobile Number tracker ऐप को डाउनलोड कर सकते है। मोबाइल नंबर ट्रेस करने के लिए यह बहुत अच्छा मोबाइल एप्लीकेशन हैं। यह मोबाइल ऐप नंबर को ट्रेस करके गूगल मैप पर दिखाता है। इस ऐप को डाउनलोड करके आप आसानी से किसी भी नंबर का Address आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

अगर आप किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक करके उसका Address पता करना चाहते हैं तो आपको एक बार इस App को जरूर try करना चाहिए। आप मोबाइल नंबर ट्रैकर एप की ऑफिशियल site पर जाकर या Moblie App को डाउनलोड करके इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते है। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है।

3. Mobile Number Locator

Number Trace Karne Wala App

यह भी मोबाइल नंबर ट्रैकर एप है। यह एक ऐसा App है जिसकी मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर की location आसानी से ढूंढ सकते हैं। यह आपको मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ही नहीं बल्कि State और टेलीकॉम कंपनी के बारे में भी जानकारी देता है।

यह एप्लीकेशन android users के लिए सबसे best Mobile Number Tracking ऐप है। यदि आप इस मोबाइल नंबर ट्रैकर एप को डाउनलोड करना चाहते है आप इसे Playstore पर जाकर Download कर सकते हैं। इस App की सबसे खास बात यह है कि आप इसे बिना इंटरनेट के भी use कर सकते हैं।

इस App के इस्तेमाल से आप किसी भी देश के Mobile Number को track करके आसानी से उस नंबर की location पता कर सकते है। यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप Link के माध्यम से Mobile Number locater को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

4. Foursquare-Best City Guide

यदि आप किसी अनजान नंबर की लोकेशन ट्रेस करना चाहते है तो आपके लिए Foursquare-Best City Guide सबसे बेहतर मोबाइल नंबर ट्रैकर एप साबित हो सकता है। अगर आप किसी से सबसे बेहतरीन फीचर्स वाले मोबाइल नंबर ट्रैक करने वाले ऐप की तलाश में है तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है। 

इस नंबर ट्रैकर एप को डाउनलोड करके आप आसानी से किसी भी व्यक्ति के नंबर की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। मोबाइल नंबर ट्रैक करने के अलावा इस ऐप में और भी कई सारे फीचर शामिल है जैसे- Your favorite Place, Drink Shop, Best place to Eat, Five Star Hotel, Nearby place Search आदि।

इसके अलावा इस ऐप के मदद से आप अपने दोस्तों या अन्य Number की live लोकेशन को भी ट्रैक कर सकते हैं। आपको इस ऐप को एक बार जरूर इस्तेमाल करके देखना चाहिए। इस एप्लीकेशन को आप लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

5. Prey Anti Theft

Number Trace Karne Wala App

इस ऐप के नाम से ही पता चल रहा है यह एक मोबाइल ट्रैकर एप है। अगर आपका फोन कही खो जाता है या चोरी हो जाता है तो इस ऐप से आप अपने मोबाइल नंबर को ट्रेस करके अपने फोन का लोकेशन पता कर सकते है। जैसा की आपको पता ही होगा की फोन खो जाने के बाद उसे ट्रेस करना बड़ा मुस्किल काम होता है। लेकिन इस ऐप के मदद से आप अपना या अपने दोस्त के चोरी या गुम हुए फ़ोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। 

मोबाइल नंबर ट्रैक करने के लिए यह सबसे अच्छा एप्लीकेशन है। इस App को Download करने के लिए आपको किसी भी तरह का पेमेंट नहीं करना होगा यह बिल्कुल फ्री ऐप है तथा यह ऐप android, iOS, Windows सभी के लिए उपलब्ध है। यदि इस ऐप को आप इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी Prey Anti Theft एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

6. India trace

Number Trace Karne Wala App

इस ऐप के नाम से ही पता चल रहा है की यह एक भारतीय एप है। इस ऐप को डाउनलोड करके आप मोबाइल नंबर ट्रेस करने के अलावा बहुत कुछ कर सकते है जैसे मोबाइल नंबर, आईपी एड्रेस, लैंडलाइन, पिन कोड, एरिया कोड, जैसी जरूरी जानकारी भी निकाल सकते है। अगर आप एक अच्छा ट्रैकर एप खोज रहे है तो आपके लिए यह मोबाइल एप्लीकेशन सबसे बेहतर होने वाली है।

इस मोबाइल ट्रैकर एप से प्रतिदिन लगभग 10 हजार से भी ज्यादा mobile नंबर की Location trace की जाती है। इस App का उपयोग करके आप भारत के किसी भी राज्य के mobile Number को track कर सकते हैं। अगर आप भी किसी unkown Number को ट्रैक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। आप लिंक पर क्लिक करके सीधे इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

7. Mobile Locate

यह भी एक तरह का Number Tracker App है। यह एप किसी भी टेलीकॉम कंपनी के नंबर को ट्रैक करने में आपकी मदद करता है। नंबर location ट्रैक करने के लिए Mobile Locate App सबसे बेहतरीन App है। यह एक फ्री एप्लीकेशन है जो आपको किसी भी number को track करके उसकी सही जानकारी आपको प्रदान करता है।

इस ऐप को आप अपने फोन में डाउनलोड करके अपना या अपने दोस्त का नंबर ट्रेस कर सकते है। इसके अलावा यह ऐप किसी अनजान नंबर को भी ट्रेस करके उसकी लोकेशन के बारे में आपको बताता है। इसी कमाल के फीचर के कारण यह बहुत ही पॉपुलर App है। इस App को आप आसानी प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है। आप चाहे तो लिंक पर क्लिक करके सीधे इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है।

8. Shaplus

Number Trace Karne Wala App

इस ऐप को डाउनलोड करके आप किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल या लोकेशन को trace कर सकते है। अगर आप ऐसे की किसी नंबर ट्रैकर एप की तलाश में है तो आपको एक बार Shaplus Mobile Number Track ऐप को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। यह एक ऐसा App है जो Mobile number की बिलकुल सही लोकेशन आपको बताता है। 

इसके अलावा इस ऐप के इस्तेमाल से आप किसी दूसरे यूजर की कॉल history भी देख सकते है। इस App का use करके आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल भी देख सकते हैं। यह एक बहुत ही बढ़िया नंबर ट्रैकर एप है। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आप लिंक पर क्लिक करके इसे Download कर सकते हैं। और मोबाइल नंबर की लोकेशन और कॉल डिटेल पता कर सकते है।

9. Bmobile Location Tacker

मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस करने के लिए Bmobile Location tracker App भी काफी अच्छा एप है जो आपको आसानी से प्लेस्टोर पर मिल जाता है। इस ऐप को आप डाउनलोड करके आसानी से नंबर ट्रेस कर सकते है। आज के समय मे करोड़ो लोग mobile नंबर track करने के लिए इस App का use करते हैं।

इस ऐप को डाउनलोड करके आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी जैसे Vodaphone, Idea, Airtel, BSNL, Jio मोबाइल नम्बर को ट्रेस कर सकते है। इस ऐप को प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है। आप इस App का इस्तेमाल करके अपने Mobile फोन or Tablet को ट्रेस कर सकते है।

10. Mobile Number & Phone Location

Number Trace Karne Wala App

यह ट्रैकर एप बिना इंटरनेट के भी काम करता है। अगर आपके पास Internet कनेक्शन नहीं है और आप किसी मोबाइल की Location trace करना चाहते हैं तो आप इस ऐप के मदद से कर सकते है। यह एप जीपीएस पर काम करता है तथा मोबाइल टावर का इस्तेमाल करके नंबर को ट्रेस करता है। इस ऐप से आप किसी भी देश, स्टेट या सिटी में यूज की जाने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस करके एड्रेस पता कर सकते हैं।

अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इसके अलावा आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।


Also Read:

  • मोबाइल का वायरस हटाने वाला एप्स डाउनलोड करे 2022
  • Photo Saaf Karne Wala App
  • Movie Dekhne Wala App Download Kare
  • Mobile Ka Virus Hatane Wala App
  • Bank Balance Check Karne Wala App
  • Kapde Hatane Wala App
  • Logo Banane Wala Apps
  • Mobile Ko TV Se Connect Karne Wala App
  • Payment Karne Wala App

Filed Under: Best Mobile App

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Blog Search

ब्लॉग पर हाल के पोस्ट

Video Size Kam Karne Wala Apps Download 2023

Top 20 Movie Download Karne Wala Apps 2023

Photo Recovery App Se Photo Wapas Kaise Laye Delete Photo Recovery App 2023

Video Conferencing Karne Wala App डाउनलोड करे

Top 10 Health Check Karne Wala App Download

Top 30 Photo Saaf Karne Wala App 2023

Bolkar Likhane Wala App 2023

Drawing Karne Wala App Download 2023

Paytm Me Paise Kamane Wala App 2023

Photo Ka Background Change Karne Wala App 2023

copyright 2021 - 2023 . Andocity