• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
Andocity All Apps Download

andocity

All Apps Download

  • Best Apps
  • Paisa Kamane Wala Apps
  • Sitemap
  • Privacy Policy

Ceir App Download

September 23, 2022 by andocity Leave a Comment

आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको Ceir App Download करने के बारे में बताने जा रहा हूं। यह एक तरह का मोबाइल ट्रैकर एप है यदि आपका मोबाइल कहीं खो जाता है या चोरी हो जाता है तो इस ऐप के इस्तेमाल से आप अपने खोए हुए मोबाइल को ट्रैक कर सकते हैं।

यह एक Government Mobile Tracking App है, जिसके मदद से आप अपने मोबाइल को Track कर सकते है और अपने मोबाइल में इंपोर्टेंट Data को सुरक्षित रख सकते है। यह एक बहुत ही अच्छा मोबाइल एप्लीकेशन है। यदि आपको इस ऐप के बारे में पता नहीं है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Ceir App के बारे में अच्छे से जानकारी हो जाएगी।

मोबाइल का वायरस हटाने वाला एप्स डाउनलोड करे

Movie Dekhne Wala App Download Kare

Bolkar Likhane Wala App डाउनलोड करे

Drawing Karne Wala App Download Kare

  • Ceir App क्या है?
  • Ceir App Features:- 
  • Ceir App Download कैसे करें?
  • Ceir App से मोबाइल ट्रैक कैसे करें?
  • चोरी का मोबाइल मिलने के बाद उसे अनब्लॉक कैसे करे?
  • Ceri App के फायदे:- 
  • Ceri App के नुकसान:- 
  • Ceir App Alternatives

Ceir App क्या है?

Ceir App एक तरह का मोबाइल ट्रैकर एप है जिसे भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है। इस ऐप को Centre for Development of Telematics (C-DOT) द्वारा बनाया गया है। Ceir का मतलब है Central Equipment Identity Register

किसी भी मोबाइल की जानकारी पता करने के लिए यह बहुत अच्छा ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल आप पुराना फ़ोन खरीदते समय भी कर सकते है। Ceir App के मदद से आप पता लगा सकते है कि फ़ोन चोरी का है या नही। 

अकसर पुरानी या सेकंड हैंड मोबाइल खरीदते समय हमारे मन में ख्याल आता है कही ये फोन चोरी का तो नही है! ऐसे में अब आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि फोन चोरी का है या नहीं

वैसे तो मोबाइल ट्रैकिंग करने के लिए गूगल ने Android Device Manager को बनाया हुआ है मगर ये Ceip App उससे कई गुना जायदा बेहतर माना जाता है। इस ऐप से आप Android और iPhone दोनों मोबाइल को ट्रैक कर सकते है।

Ceir App Features:- 

Ceir App में कई सारे फीचर मौजूद है, लेकिन इस ऐप में अन्य ऐप की तुलना में स्पेशल फीचर एंड ऑप्शन दिए गए है जो इस ऐप को दूसरो से खास और अलग बनाता है। यदि आपका मोबाइल कहीं खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आपके लिए ये एक बड़ी समस्या हो सकती है इसीलिए आपको इस ऐप के सभी फीचर के बारे में जरुर जानना चाहिए।

  • इस ऐप से आप अपने चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक करके खोज सकते है।
  • इस ऐप से आप अपने चोरी हुए मोबाइल को लॉक कर सकते हैं जिससे आपके मोबाइल में मौजूद डाटा का कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके।
  • मोबाइल मिलने के बाद आप आसानी से अपने मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं।
  • सेकंड हैंड मोबाइल खरीदने से पहले आप इस ऐप के मदद से यह पता लगा सकते हैं कि मोबाइल चोरी का है या नहीं।
  • यह ऐप IMEI नंबर से मोबाइल की पूरी डिटेल्स निकाल कर आपको बताता है।

Ceir App Download कैसे करें?

अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इस ऐप को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं वहीं अगर आप आईफोन यूजर है तो यह ऐप आपको app store से डाउनलोड करनी होगी। इसके अलावा इस ऐप को आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आप इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे मैंने स्टेप बाय स्टेप सबसे आसान तरीका बताया है आप बताए गए स्टेप को फॉलो करके Ceir App को Download कर सकते है।

Step 1:- सबसे पहले ब्राउजर में https://www.ceir.gov.in वेबसाइट पर जाना है।

Step 2:- वेबसाइट ओपन होने के बाद Homepage पर नीचे Scroll करने पर Ceir App Download करने का ऑप्शन दिखेगा आप इसपर क्लिक करे।

Step 3:- यदि आप एंड्रॉयड यूजर है तो Play Store वाले आइकॉन पर क्लिक करे और यदि आप Iphone यूजर है तो दिए गये Bar Code को Scan करे।

इस प्रकार आप Ceir App को Download कर सकते है।

Ceir App से मोबाइल ट्रैक कैसे करें?

Ceir App से मोबाइल ट्रैक करना बहुत ही आसान है। इस ऐप के मदद से आप किसी भी चोरी हुए मोबाइल की सही लोकेशन निकाल सकते है और पता लगा सकते है आपका मोबाइल कहा पर है। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको Ceir को ओपन करना है या फिर इसकी वेबसाइट को ओपन करे।
  • अब मेनू में “Ceir Services” में “Block Lost / Stolen Mobile” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक फॉर्म पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने मोबाइल का IMEI Number, मोबाइल नंबर, पुलिस द्वारा दी गयी FIR Copy, की जानकारी सबमिट करनी है।
  • इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर सबमिट किया है उस पर एक OTP कोड आयेगा।
  • आप ओटीपी कोड को एंटर करके Verify करे।
  • इसके बाद आपकी Request Submit हो जायेगी।

इसके बाद दूरसंचार विभाग द्वारा आपका Phone Track करना शुरू कर दिया जाएगा।

हालांकि फोन ट्रेस करने में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है क्योंकि आप ये बात अच्छे से जानते है कि रोजाना न जाने कितने मोबाइल चोरी होते है और सभी को ट्रैक करना पड़ता है इसीलिए इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है। 

अगर आप अपनी Request Status पता करना चाहते है तो आप Ceir Services में जाकर Check Request Status ओपन करके अपना Request Number एंटर करके Submit पर क्लिक कीजिए।

इस तरीके से आप अपने चोरी हुए मोबाइल का स्टेटस देख सकते है।

चोरी का मोबाइल मिलने के बाद उसे अनब्लॉक कैसे करे?

  • आप Ceir के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • अब Ceri Services में Unblock Found Mobile पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना Request ID, मोबाइल नंबर, Unblock करने का Reason लिखना होगा।
  • अब आपने जो मोबाइल नंबर एंटर किया था उस पर OTP code प्राप्त होगा आप उसे Verify करे।
  • अब आपको Secret Code दिया जाएगा जिससे आप अपने मोबाइल को अनब्लॉक कर सकेंगे।

Ceri App के फायदे:- 

  • यह ऐप IMEI नंबर से मोबाइल की पूरी डिटेल्स निकाल कर आपको बताता है।
  • इस ऐप के सहायता से आप किसी भी चोरी हुए फ़ोन को ट्रैक कर सकते है।
  • इस ऐप से आप अपने चोरी हुए मोबाइल को लॉक अनलॉक कर सकते हैं।
  • यह एक फ्री ऐप है इस ऐप को आप बिलकुल फ्री में यूज कर सकते है।
  • इस ऐप से आप या पता लगा सकते हैं कि मोबाइल चोरी का है या नहीं!

Ceri App के नुकसान:- 

  • इस ऐप से चोरी के मोबाइल को ट्रेस करने में ज्यादा समय लगता है क्योंकि रोजाना न जाने कितने मोबाइल चोरी होते है इसी वजह से मोबाइल को ट्रैक करने समय लगता है।
  • Ceir App में सिर्फ IMEI Verification ही हो पाता है अगर Lost / Stolen Mobile Track हो सकता तो ज्यादा अच्छा था।

Ceir App Alternatives

चोरी का मोबाइल ट्रेस करने के लिए इंटरनेट पर आपको कई सारे मोबाइल ट्रैकर एप मिल जाते हैं जिनके मदद से आप अपने मोबाइल को ट्रेस कर सकते हैं। नीचे मैने Ceir App के जैसा ही मोबाइल ट्रेस करने वाला ऐप के बारे में बताया है जो बहुत बढ़िया तरीके से काम करता है।

  • Google Find My Device
  • Wheres My Droid
  • Lost Android
  • Find My Phone: Find Lost Phone

ये 4 ऐप है जिनके मदद से आप अपने चोरी हुए फोन को खोज सकते है। ये सभी ऐप बिलकुल Ceir App के जैसा ही काम करते है। अगर आपको कभी भी Ceir App के Alternative ऐप डाउनलोड करना हो तब आप ऊपर बताये गये ऐप को डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष – दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने आपको Ceir App Download और इस्तेमाल करने के बारे में बताया है। आशा करता हूं इस लेख में बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर यह लेख आपको पसंद आई है तो आप इस आर्टिकल लिंक को फेसबुक, व्हाट्सएप तथा अन्य सोशल साइट पर जरूर शेयर करें।


Also Read:

  • Spin Karke Paise Kamane Wala App
  • Game Khelkar Recharge Karne Wala App
  • Video Dekhkar Paise Kamane Wala App
  • Instagram Par Followers Badhane Wala App

Filed Under: Best Mobile App

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Blog Search

ब्लॉग पर हाल के पोस्ट

Instagram Par Followers Badhane Wala App

Video Dekhkar Paise Kamane Wala App

Game Khelkar Recharge Karne Wala App

(10 App) Loan Lene Wala App – 2023

(9+ Apps) Photo Se PDF Banane Wala App – 2023

Top 15 Photo Chupane Wala Apps | फोटो छुपाने वाला ऐप्स 2023

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाले ऐप डाउनलोड करें?

Video Size Kam Karne Wala Apps Download

Mobile SE Computer Control Karne Wala App

Spin Karke Paise Kamane Wala App

copyright 2021 - 2023 . Andocity