Photo Khichne Wala Camera:- आज के इस आर्टिकल में मैने आपको Photo Khichne Wala Camera ऐप के बारे में बताया है। यदि आप अपने लिए सबसे अच्छा Photo Khichne Wala Camera ऐप की तलाश कर रहे हैं तो आज की आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली है।
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको 10 ऐसे फोटो खींचने वाला ऐप के बारे में बताया है जिसे आप अपने फोन में डाउनलोड करके अच्छा से अच्छा फोटोग्राफी कर सकते हैं।
फ़ोन में जो कैमरा ऐप उपलब्ध होता है वह लिमिटेड फीचर के साथ आता है, और इसमें आप को फोटोग्राफी करने के लिए ज्यादातर फीचर नहीं मिलते है। इसलिए आप अपने फोन में Third-Party Camera App को डाउनलोड करके अच्छा से अच्छा फोटो खींच सकते हैं।
नीचे मैंने एंड्राइड के लिए सबसे अच्छा बेस्ट कैमरा एप्प के बारे में बताया है। इन फोटो खींचने वाले कैमरा ऐप की सबसे खास बात यह है कि इस आर्टिकल में बताए गए सभी ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में मिल जाते हैं आप इन सभी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं
तो चलिए शुरू करते हैं…
Photo Khichne Wala Camera
1. Camera 360 App – Photo Khichne Wala Camera
Camera 360 एक best camera apps है। फोटो खींचने के लिए ज्यादातर लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा कैमरा ऐप है जिसके इस्तेमाल से आप अच्छे से अच्छा फोटो खींच सकते हैं। यह एप्लीकेशन एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप प्ले स्टोर से इस ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। फोटो खींचने के लिए यह ऐप सबसे 1st नंबर पर आता है क्योंकि इसकी डाउनलोडिंग play store पर 100 मिलियन से भी ज्यादा है।
Camera 360 एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए सबसे अच्छा free camera app है। फोटो खींचने के लिए इस app में ऐसे कई features दिए गए है जो आपको प्रोफेशनली लेवल की फोटो खींचने मे मदद करते है। इसके अलावा इस ऐप में आपको कई सारे फिल्टर और इफेक्ट मिल जाते हैं जिनके जरिए आप अपनी फोटो को और भी ज्यादा बेहतर बना सकते हैं।
2. Retrica App – Photo Khichne Wala Camera
एंड्राइड यूजर के लिए Retrica भी बहुत ही अच्छा फोटो खींचने वाला ऐप है ज्यादातर लोग photo निकालने के लिए इसी app का इस्तेमाल करते है। यदि आप अपने लिए एक अच्छा फोटो खींचने वाला एप्स खोज रहे हैं तो आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है इसकी रेटिंग की बात करें तो google play store पर इसकी रेटिंग काफी अच्छी है और साथ ही इसे 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। सेल्फी फोटो लेने के लिए यह बहुत ही अच्छा ऐप है क्योंकि इस ऐप में सेल्फी लेने के लिए आपको कई सारे mode मिल जाते हैं तथा साथ ही आपको कई सारे इफेक्ट एंड फिल्टर भी मिल जाते हैं। इस app को आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
3. Cymera Camera – Photo Khichne Wala Camera
यदि आप अपने लिए एक अच्छा फोटो खींचने वाला ऐप खोज रहे हैं तो आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। Cymera Camera App गूगल Play स्टोर पर उपलब्ध है। यह एक free कैमरा एप्प है जो फोटो खींचने के लिए आपको कई सारे features प्रदान करता है। यह ऐप फोटो खींचने के अलावा एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटर एप भी है यदि आप फोटो खींचने के साथ-साथ फोटो एडिटिंग करना चाहते हैं तो आप इस प्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें कई तरह के फोटो editing टूल्स भी है जो आपके काम आते है।
4. Camera MX – Photo Khichne Wala Camera
CAMERA MX एंड्रॉयड users के लिए सबसे अच्छा कैमरा ऐप है। यह एक फोटो खींचने वाला ऐप है इस ऐप को डाउनलोड करके आप तरह तरह के फोटो खींच सकते हैं। इस एप्लिकेशन का उपयोग करना बहुत ही आसान है। फोटो खींचने के लिए इसमें आपको कई सारे ऑप्शन, फिल्टर, इफेक्ट आदि मिल जाता हैं। Google प्ले स्टोर पर इस app को 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया गया है। प्ले स्टोर पर इस ऐप को काफी अच्छी रेटिंग भी प्राप्त है। CAMERA MX एंड्रॉयड users के लिए सबसे अच्छा कैमरा ऐप है। इस ऐप को डाउनलोड करके आप तरह तरह के फोटो खींच सकते हैं।
5. Camera FV – 5 – Photo Khichne Wala Camera
एंड्रॉयड के लिए यह सबसे अच्छा फोटो खींचने वाला ऐप है क्योंकि इस ऐप में आपको डीएसएलआर जैसी सेटिंग और ऑप्शन मिल जाते हैं जिनके इस्तेमाल से आप प्रोफेशनल लेवल की फोटो खींच सकते हैं। Camera FV -5 एक प्रोफ़ेशनल camera app है, जिसमे आपको manual shutter speed जैसे कई फीचर्स मिल जाते है। इसमें आपको DSLR जैसी manual setting मिलती है। इस app की रेटिंग की बात करे तो इसे google play store पर काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई है, और इसकी downloading भी काफी ज्यादा हुई है। यदि आप मोबाइल से फोटोग्राफी करना सीखना चाहते हो तो यह app आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
6. A Better Camera – Photo Khichne Wala Camera
इस ऐप के नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक बहुत ही अच्छा फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप है। यदि आप एक अच्छे कैमरा app की तलाश में है तो आप इस app को डाउनलोड कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर या ऐप बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। फोटो खींचने के लिए यह बहुत ही अच्छा ऐप साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आपको फोटो खींचने के लिए कई सारे डीएसएलआर कैमरा वाले ऑप्शन मिल जाता है। इस ऐप से फोटो खींचने पर आपको DSLR जैसा effect मिलता है। इस App से फोटोग्राफी करने के लिए दो शटर बटन, मूवेबल व्यूफाइंडर, जियोटैगिंग, कलर इफेक्ट्स और बहुत कुछ Features उपलब्ध है।
7. Google Camera – Photo Khichne Wala Camera
Google Camera एंड्रॉइड फोन के लिए सबसे बेस्ट कैमरा ऐप है। इस कैमरा ऐप को गूगल द्वारा बनाया गया है। इस ऐप में आपको कई सारे एडवांस फीचर मिल जाते हैं जो आपको किसी अन्य कैमरा ऐप में नहीं मिलते हैं। यह कैमरा ऐप विशेष रूप से पिक्सेल फोन के लिए बनाया गया है। लेकिन इस ऐप का इस्तेमाल आप किसी भी एंड्रॉयड फोन में कर सकते हैं। यह दुनिया का सबसे अच्छा कैमरा ऐप है। इस कैमरा ऐप में Portrait, Night Sight, and video stabilization modes जैसे एडवांस फीचर शामिल है।
8. Adobe Lightroom – Photo Editor & Pro Camera
Adobe Lightroom – Photo Editor & Pro Camera एक तरह का फोटो एडिटर ऐप है। लेकिन इस ऐप के इस्तेमाल से आप फोटोग्राफी भी कर सकते हैं क्योंकि इस ऐप में आपको फोटो खींचने का भी ऑप्शन मिल जाता है। इसमें बिल्ट-इन कैमरा ऑप्शन उपलब्ध है। इस ऐप को आप अपने फोन में डाउनलोड करके बेस्ट फोटो कैप्चर कर सकते है। इस कैमरा ऐप में आपको HDR, RAW support और भी कई तरह के मोड और प्रीसेट फीचर इस्तेमाल करने को मिल जाता हैं। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इस कैमरा ऐप को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
9. Candy Camera – Photo Khichne Wala Camera
मोबाइल से फोटो खींचने के लिए Candy कैमरा बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है। इस ऐप की खासियत यह है कि फोटो खींचने के लिए इसमें आपको कई सारे इफेक्ट और फिल्टर मिल जाते हैं जिनके इस्तेमाल से आप अच्छा से अच्छा फोटो क्लिक कर सकते हैं इस कैमरा ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर एंड्रॉयड यूजर्स सेल्फी फोटो लेने के लिए करते हैं। कैंडी कैमरा में सेल्फी फोटो क्लिक करने के लिए आपको कई सारे ब्यूटी इफेक्ट एंड फिल्टर मिल जाते हैं। इसके अलावा इसमें फोटो एडिटिंग करने के लिए कई सारे फ़िल्टरिंग options भी शामिल हैं। ब्यूटी इफेक्ट के लिए इसमें वाइटनिंग, कंसीलर, आंखों को चौड़ा करना, लिपस्टिक लगाना जैसे फीचर्स उपलब्ध है।
10. Open Camera – Photo Khichne Wala Camera
एंड्राइड यूजर के लिए ओपन कैमरा ऐप बहुत ही अच्छा फोटो खींचने वाला ऐप में से एक है। यदि आप अपने लिए एक अच्छा फोटो खींचने वाला एप्स खोज रहे हैं, तो आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। इस ऐप को इस्तेमाल करना काफी सिंपल है क्योंकि इसका इंटरफ़ेस बहुत ही आसान बनाया गया है। इस ऐप के माध्यम से आपका फोटो खींच सकते हैं तथा वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। खासतौर पर यह app video recording के लिए इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि इसमें एक मैनुअल मोड शामिल है।
आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं कि सबसे बेस्ट कैमरा एप्प कौन सा है? आप इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी फोटो खींचने वाले ऐप को डाउनलोड करके अपने मोबाइल से फोटोग्राफी कर सकते हैं। खींचने के लिए इस आर्टिकल में बताए गए सभी ऐप्स बहुत ही बेहतर हैं। यदि इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि और भी लोगों को फोटो खींचने वाला ऐप के बारे में पता चल सके।
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply