Photo Banane Wala App:- दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने आपको सबसे अच्छा Photo Banane Wala App के बारे में बताया है। यदि आप भी अपने लिए सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप खोज रहे हैं तो आज कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाले हैं।
इंटरनेट पर ऐसे तो बहुत सारे फोटो बनाने वाला ऐप उपलब्ध है लेकिन उनमें से सभी ऐप काम के नहीं है इसलिए मैं इस आर्टिकल के जरिए एंड्राइड चलाने वाले लोगों के लिए बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप का लिस्ट तैयार किया है। जिसके इस्तेमाल से आप अपने मनपसंद फोटो बना सकते हैं।
इस लेख में हमने जो भी एप्प आपको बतायें हैं इन सभी को आप Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं, और आसान इंटरफ़ेस होने के कारण बहुत आसानी से फोटो एडिट करके एक अच्छा फोटो बना सकते हैं।
नीचे आर्टिकल में मैंने जितने भी फोटो बनाने वाला Apps के बारे में बताया है वो लगभग सब फ्री है और बहुत महेनत से Research करके ये लिस्ट को बनाया है यदि आपको इन एप्प में से कोई भी एप्प अच्छा लगता है तो पोस्ट को शेयर जरुर करे, तो चलिए अब एक एक करके सभी एप्प के बारे मे जान लेते है।
Photo Banane Wala App
1. PicsArt Photo Editor – Photo Banane Wala App
यह बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। इस एप्लीकेशन को आप अपने फोन में डाउनलोड करके एक प्रोफेशनल लेवल की फोटो एडिट कर सकते हैं। मोबाइल से फोटो एडिटिंग करने के लिए यह एप्लीकेशन पहले नंबर पर आता है। जितने भी मोबाइल यूजर है फोटो एडिटिंग करने के लिए पिक्स आर्ट एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इस ऐप में आपको फोटो एडिटिंग करने के लिए कई सारे टूल्स मिल जाते हैं। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है जिसे आप बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप के मदद से आप फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं, फोटो को साफ कर सकते हैं, फोटो पर इफेक्ट लगा सकते हैं, फोटो में फ्रेम ऐड कर सकते हैं और भी बहुत कुछ इस फोटो एडिटिंग ऐप से आप कर सकते हैं। मोबाइल के लिए PicsArt एक बहुत ही Popular photo editing app है।
PicsArt Photo Studio Feautures
- Impressive Photo Effects
- Drawing Tools
- Collage Maker
- Image Editor
- Sticker Maker
- Photo filters
- Free Image Library
- Face Editor with Face Swap
- Beautify Tools
- Sketch Effects
- Glitch Effects
- Vintage Filters
- Aesthetic Stickers
- Magic Effects
2. Photo Collage Maker – Photo Banane Wala App
फोटो बनाने के लिए यह बहुत ही अच्छा ऐप है यदि आप अपने मोबाइल के लिए एक अच्छा फोटो एडिटर ऐप खोज रहे हैं तो आप फोटो कॉलेज मेकर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को आप अपने फोन में डाउनलोड करके किसी भी फोटो पर बड़ी स्टाइल के साथ कुछ भी लिख सकते हैं। इस एप्प में कई तरह के font style मिलते है।
यह app बेस्ट फोटो एडिटर एप लिस्ट में आता है। Photo Collage Maker एप्प का नाम तो आपने जरूर सुना ही होगा। और आपमे से ज्यादातर लोग तो इस app का इस्तेमाल भी करते होंगे। इस ऐप की मुख्य विशेषता है कि यह ग्रिड स्टाइल में कई फोटो को एक साथ जोड़ता है। सिर्फ इतना ही नही इस ऐप के मदद से आप video भी edit कर सकते है और वीडियो में song add कर सकते है।
3. Adobe Lightroom – Photo Banane Wala App
यदि आप अपने लिए एक अच्छा फोटो बनाने वाला एप्स खोज रहा है तो मोबाइल के लिए Adobe Lightroom बहुत ही अच्छा एंड पॉपुलर फोटो एडिटिंग ऐप है। इस एप्लीकेशन में फोटो एडिट करने के लिए सभी तरह के एडिटिंग टूल शामिल है इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद फोटो एडिटिंग करने के लिए आपको अन्य एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। फोटो एडिट करने के लिए इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे लाइट इफैक्ट्स, फिल्टर, प्रीसेट, Covers , कलर मिक्सर जैसे features उपलब्ध हैं। यह एक कंपलीट फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसे प्ले स्टोर से आप फ्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. Adobe Photoshop Express – Photo Banane Wala App
मोबाइल से फोटो बनाने के लिए Adobe Photoshop एक बेहतरीन फोटो एडिटिंग app है। यदि आप फोटो बनाने वाला एक अच्छा ऐप खोज रहे हैं तो आप Adobe Photoshop Express को डाउनलोड कर सकते हैं। फोटो एडिटिंग करने के लिए इस ऐप में आपको कई सारे टूल्स मिल जाते हैं तथा साथ में आपको इफेक्ट एंड फिल्टर का भी ऑप्शन मिल जाता है। फोटो एडिटिंग करने के लिए यह बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है। इस ऐप को इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है इस ऐप को आप अपने फोन में डाउनलोड करके बड़ी आसानी से किसी भी फोटो को एडिट कर सकता है। Adobe Photoshop Express में आप images को अच्छे से एडिट कर सकते है।
5. Snapseed – Photo Banane Wala App
snapseed बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। यह गूगल का अपना खुद का ऐप है। यदि आप फोटो बनाने के लिए सबसे अच्छा है खोज रहे हैं तो आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है और इस ऐप को 4.3 की रेटिंग प्राप्त है। फोटो एडिट करने के लिए इसमें बहुत सारे फीचर दिए गए है जैसे white balance, skin glow, tone contrast, HDR और भी बहुत सारे जिनकी जरूरत फोटो साफ करने के लिए पड़ती है।
इस ऐप के मदद से आप किसी भी फोटो को प्रोफेशनल फोटो में बदल सकते है। अगर आप एक android यूजर है और आप एंड्रॉयड के लिए सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला एप खोज रहे हैं तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
6. Prisma Photo Editor – Photo Banane Wala App
मोबाइल यूजर के लिए प्रिज्मा एक बहुत ही पॉपुलर फोटो बनाने वाला ऐप है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप बेहतर तरीके से फोटो को एडिट कर सकते हैं। यदि आप एक अच्छे photo बनना चाहते है तो आप एक बार इस एप्प का इस्तेमाल करके जरूर देखें। यह app अपनी पूरी प्रोसेस में अपना artificial intelligence का उपयोग करता है। इसमें आपको कई सारे टूल्स और ऑप्शन मिल जाते हैं, जिनके इस्तेमाल से आप एक प्रोफेशनल लेवल की फोटो एडिट कर सकते हैं। फोटो एडिट करने के लिए कई सारे android यूजर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं।
7. Adobe Lightroom – Photo Banane Wala App
मोबाइल से फोटो बनाने के लिए यह एप्लीकेशन पर बहुत ही अच्छा है। इस ऐप को आप अपने फोन में डाउनलोड करके अपने हिसाब से फोटो को एडिट करके अच्छा फोटो बना सकते हैं। एंड्रॉयड के लिए यह एप्लीकेशन बहुत ही पॉपुलर है। एक अच्छा फोटो बनाने के लिए इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे लाइट इफैक्ट्स, फिल्टर, प्रीसेट, Covers , कलर मिक्सर जैसे features मिलते हैं। जिसके इस्तेमाल से आप एक अच्छा फोटो बना सकते है। यह एक कंपलीट फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर है। इसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
8. Photo Director – Animate Photo
फोटो एडिट करके एक अच्छा फोटो बनाने के लिए फोटो डायरेक्टर बहुत अच्छा ऐप है। इस ऐप में फोटो को साफ करने के लिए बहुत सारे फीचर दिए गए है जैसे Blur Photo Editor, Collage Maker, Sticker Maker, Light Rays, Animation Tools आदि। वेकेशन को डाउनलोड करके आप बेहतर तरीके से फोटो को एडिट करके एक अच्छा फोटो डिजाइन कर सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। अगर आप एंड्रॉयड के लिए एक अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप खोज रहे है तो यह ऐप आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।
9. Remini – AI Photo Enhancer
यह भी एंड्रॉयड यूजर के लिए एक अच्छा फोटो साफ करने वाला ऐप है। इस ऐप से आप तुरंत फोटो को साफ कर सकते है। फोटो को साफ करने के लिए इसमें बहुत सारे फीचर दिए गए है जैसे white balance effect, blurry effect color control, और फिल्टर इफेक्ट दिए गए है जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी फोटो साफ और एडिट कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग भी प्राप्त है।
10. Photo Editor Pro – Photo Banane Wala App
यह बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है इस ऐप को डाउनलोड करके आप अपने हिसाब से फोटो को एडिट कर सकते हैं और एक अच्छा फोटो डिजाइन कर सकते हैं। Photo Editor Pro एंड्रॉइड मोबाइल के लिए पॉपुलर एप है। इस ऐप से आप 1 क्लिक में किसी भी फोटो को साफ करके एक अच्छा फोटो बना सकते है। इस ऐप में आपको Apply Neon, Glitch, Drip, Light fx, Cartoon effect, skin glowing, white balance और भी बहुत सारे फीचर मिल जाता है। एंड्रॉइड के लिए यह बहुत ही पॉपुलर फोटो एडिटर ऐप है। इस ऐप गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इसे 4.6 की रेटिंग प्राप्त है।
11. LightX Photo Editor – Photo Banane Wala App
मोबाइल में फोटो एडिट करने के लिए यह बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप एक अच्छा फोटो बना सकते हैं। फोटो बनाने के लिए इसमें आपको कई तरह के फोटो एडिटिंग टूल मिल जाते हैं। यह ऐप बिलकुल Picsart फोटो एडिटर के जैसा ही काम करता है। इसमें आपको picsart जैसे फीचर्स मिलते है। इस ऐप के इस्तेमाल से आप फोटो में फ्रेम एड कर सकते हैं, स्टिकर जोड़ सकते हैं, कटआउट लगा सकते है, कार्टून कैरेक्टर बना सकते हैं, बालों का रंग बदल सकते हैं। इसके अलावा आप सेल्फी और पोट्रेट फोटो भी खींच सकते हैं। मोबाइल यूजर के लिए यह बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला एप है।
12. YouCam Perfect – Photo Banane Wala App
फोटो एडिट करके अच्छा बनाने के लिए यह बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल ज्यादातर फोटो पर मेकअप करने के लिए किया जाता है। यह एक तरह का मेकअप करने वाला ऐप हैं। फोटो पर मेकअप करने के लिए यह एप्लीकेशन एंड्रॉयड के लिए नंबर 1 पर आता है। इसमे आपको photo पर makeup करने के लिए बोहोत सारे features मिलते है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल से आप अपने आप फ़ोटो को गोरा कर सकते है, दांत साफ कर सकते है और अपने face को reshape कर सकते है। इस ऐप में आपको और भी कई सारे फोटो एडिटिंग टूल्स मिल जाते हैं जो आपको फोटो एडिट करने में मदद करते हैं। ऐप में फोटो को अच्छा बनाने के लिए कई सारे फिल्टर और इफेक्ट भी आप को मिलते हैं। अभी तक play store से 10 करोड़ से भी ज्यादा बार इस ऐप को डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी user rating 4.3 star है।
13. Photo Frame – Photo Banane Wala App
यह एक बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है इस ऐप का इस्तेमाल से आप अपने फोटो में फ्रेम ऐड कर सकते हैं। यह एक तरह का फोटो सजाने वाला ऐप है। यदि आप अपने मोबाइल में फोटो सजाने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप फोटो फ्रेम एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। फोटो सजाने के लिए इसमें 300+ लेआउट, फ्रेम, टेम्पलेट, स्टिकर, बैकग्राउंड और टेक्स्ट स्टाइल उपलब्ध है। इसमें 500 से अधिक फोटो फ्रेम शामिल हैं।
14. Love Locket Photo Editor
फोटो बनाने के साथ साथ यह बहुत ही अच्छा फोटो सजाने वाला ऐप है। फोटो सजाने के लिए इसमें बहुत सारे Love locket frames मौजूद है। इस ऐप में फोटो को एडिट करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मौजूद है। इसमें Single locket, love locket, photo collage, और PIP camera उपलब्ध है। इस एप्लीकेशन को आप अपने फोन में डाउनलोड करके बहुत सारे फोटो को एक साथ जोड़ कर कॉलेज फोटो भी बना सकते हैं यह बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इसे 5 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है।
15. Flowers Photo Editor – Photo Banane Wala App
यदि आप अपने लिए एक फोटो बनाने वाला ऐप खोज रहे हैं तो आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप अपने फोटो को बहुत ही ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं। इसमें बहुत सारे फ्लावर फोटो फ्रेम दिए गए है जिनसे आप अपने फोटो को सजा सकते है। इस ऐप में सबसे सुंदर फूलों का फोटो फ्रेम कलेक्शन है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है हालंकि इस ऐप की रेटिंग प्ले स्टोर पर अच्छी नही है फिर भी फोटो सजाने के लिए यह ऐप अच्छा काम करता है।
16. Photobook – Photo Banane Wala App
अगर आप एक एंड्राइड यूजर है और आप एक अच्छा फोटो बनाने वाला डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप फोटो बुक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फोटो को बहुत ही ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं। फोटो सजाने के लिए यह बहुत सारे एडिटिंग टूल्स और इफेक्ट शामिल है। इसमें बहुत सारे फोटो फ्रेम, स्टिकर और इमोजी मौजूद है। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इसे प्ले स्टोर से 10 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है और इसे 4.4 की रेटिंग मिल चुकी है।
17. Photo Lab Picture Editor – Photo Banane Wala App
यह तेरा का फोटो एडिटर ऐप है इस ऐप को डाउनलोड करके आप अपने हिसाब से फोटो को डिजाइन कर सकते हैं। फोटो सजाने के लिए और फोटो एडिट करने के लिए यह बहुत अच्छा ऐप है। इसमें 900 से भी अधिक इफ़ेक्ट मिलते हैं। फोटो सजाने के लिए यह सिंपल और आसान इंटरफ़ेस प्रदान करता है। इसमें बहुत सारे फोटो फ्रेम और स्टिकर मौजूद है। इसमें समय समय पर नए नए फ्रेम एड होते रहते है
18. Nature Photo Frame – Photo Banane Wala App
यदि आप एक पेड़ पौधे के साथ अपना फोटो बनाना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करके आप अपनी फोटो को सुंदर नेचर फ्रेम के साथ सजा सकते है। इसमें बहुत सारे नेचर फ्रेम मौजूद है। फोटो सजाने के लिए इसमें बहुत डिजाइन के फोटो फ्रेम, इफेक्ट्स, टेक्स्ट और स्टिकर्स मौजूद है। आप फोटो सजाने के लिए स्टिकर, टेक्स्ट, इफेक्ट और फ्रेम को फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है प्ले स्टोर से इस ऐप को 10 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है।
19. Love Collage – Photo Banane Wala App
फोटो बनाने और सजाने के लिए Love Collage एक अच्छा ऐप है। इस ऐप के इस्तेमाल से आप एक अच्छा फोटो बना सकते हैं। यह ऐप आपको फोटो में दिल फ्रेम्स जोड़ने का ऑप्शन प्रदान करता हैं। आप दो फोटो को एक साथ love स्टाइल में सजा सकते है। इस ऐप के इस्तेमाल से आप फोटो पर Text भी लिख सकते है, इमोजी एड कर सकते है। इसमें फोटो edit करने का भी ऑप्शन शामिल है। फोटो को आकर्षक बनाने के लिए इस ऐप से आप brightness, contrast, sharpness लेवल सेट कर सकते है। इसमें फोटो को Crop, Mirror, Rotate करने का ऑप्शन भी दिया गया है।
20. B612 Camera & Photo – Photo Banane Wala App
मोबाइल से फोटो बनाने के लिए B612 बहुत अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। यह एक तरह का फोटो एडिटर ऐप है इस ऐप के मदद से आप किसी भी फोटो को साफ कर सकते है। B612 एक बोहोत ही शानदार फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स है क्योंकि इसमें आपको ऐसे-ऐसे Beauty filters मिलेंगे जो आपको दूसरे photo editing apps में नही मिलने वाले। यह ऐप लोगो के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 500 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है और इस ऐप को 4.2 की रेटिंग प्राप्त है।
इस ऐप में बहुत सारे फीचर दिए गए है जैसे Trending Stickers, Templates, Layouts, Beauty & Makeup Effects. B612 एंड्रॉइड के लिए बहुत अच्छा ऐप है। इस ऐप से Photo की बैकग्राउंड blur, Change Background भी कर सकते हैं और collage फोटो भी बना सकते है। एंड्रॉयड के लिए यह एक All in One फोटो बनाने वाला ऐप है।
21. Face Blemish Remover – Smooth Skin & Beauty Face
ये भी एक कमाल का Photo Banane Wale Apps में से एक है जिससे आप बोहित ही अच्छी photo edit कर सकते है, ये app भी खास तौर पर selfie lovers के लिए है क्योंकि इसमें आपको अपनी selfie को पहले के मुकाबले सुंदर बनाने के लिए बोहोत सारे features मिलेंगे। इस ऐप के मदद से आप चेहरे पर फोड़े, फुंसियां, दाग, धब्बे, या किसी प्रकार की निशानी जो फोटो खींचने के बाद दिखाई देती है उसे रिमूव कर सकते है। इसके अलावा इस ऐप में बहुत सारे ब्यूटी इफेक्ट दिए गए है जैसे Apply Blush, Apply Lens, Eye Lashes, Lipsticks, Hair Changer, Crown Stickers, Flower Stickers और भी बहुत सारे।
22. Face Enhancer – Face Cleaner
यह बहुत ही अच्छा फोटो एडिटर ऐप है। इस ऐप को डाउनलोड करके आप एक अच्छा फोटो बना सकते है। इस ऐप के मदद से आप फोटो को साफ करके बहुत सुंदर बना सकते है। यह ऐप चेहरे पर फोड़े, फुंसियां, दाग, धब्बे, या किसी प्रकार की निशानी को रिमूव करके एक अच्छा फोटो बनाने में आपकी मदद करता है। इस ऐप में बहुत सारे ब्यूटी इफेक्ट दिए गए है। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 10 लाख लोगो ने डाउनलोड किया है।
23. Remove. bg – Photo Banane Wala App
यदि आप एक अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप खोज रहे हैं तो यह ऐप आपके लिए सबसे बेस्ट होगा क्योंकि यह आपके फोटो में खराब बैकग्राउंड को रिमूव कर के एक अच्छा बैकग्राउंड जोड़ देता है यदि आप एक अच्छा फोटो बनाना चाहते हैं तो आप इस ऐप को एक बार जरूर इस्तेमाल करें इस ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर लोग फोटो का बैकग्राउंड बदलने के लिए करते हैं। यह ऐप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल कर एक अच्छा फोटो बनाने में आपकी मदद करता है। इस ऐप में आपको कई तरह के बैकग्राउंड मिल जाता है। इसके अलावा आप कस्टम बैकग्राउंड भी यूज कर सकते है।
24. Camera360 Selfie photo editor
फोटो बनाने के लिए यह एक कमाल का Photo Banane Wale Apps में से एक है इस ऐप से आप एक अच्छी photo edit कर सकते है, ये app भी खास तौर पर selfie lovers के लिए है क्योंकि इसमें आपको बहुत सारे ड्यूटी फैक्ट्स और फिल्टर मिल जाते हैं जिसके इस्तेमाल से आप एक अच्छा फोटो बना सकते हैं। यह ऐप अपने यूजर को फोटो एडिटिंग जैसे कमाल के फीचर भी प्रदान करता है Collage Maker, Live Filter, Smaller and V-shaped face, Body and Face Editor, AR Face Sticker, Selfie Filters, Hairstyles and color , Healthy Skin Feature आदि।
25. Pretty Makeup – Photo Banane Wala App
यह ऐप आपको एक अच्छा फोटो बनाने में मदद करता है यदि आप अपने किसी भी फोटो को अच्छा और आकर्षक रूप देना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसमें आपको बहुत सारे मेकअप टूल मिल जाता है जो फोटो पर मेकअप करने में आपकी मदद करता है। इस ऐप के इस्तेमाल से आप अपने फोटो को गोरा कर सकते है, Eye लाइनिंग कर सकते है, होठों पर लिपस्टिक लगा सकते है। और अपने फोटो को एक अच्छा रूप दे सकते है।
26. YouFace Makeup – Photo Banane Wala App
यह तरह का फोटो एडिटिंग ऐप है जो आपको फोटो को अच्छा बनाने में आपकी मदद करता है इसमें आपको कई सारे ब्यूटी टूल्स और मेकअप टूल्स मिल जाते हैं जिसके इस्तेमाल से आप एक अच्छा फोटो बना सकते हैं। यदि आप एक अच्छा मेकअप करने वाला ऐप खोज रहे है तो आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। इसमे आपको कई सारे beauty filters मिलते है जिनके इस्तेमाल से आप एक क्लिक में अपने photo को ब्यूटीफुल बना सकते है।
इसके अलावा इस एप्लीकेशन में फेस retouch जैसे एडवांस फीचर मिल जाता है। जिसके इस्तेमाल से आप अपने फ़ोटो को गोरा कर सकते है, दांत साफ कर सकते है और अपने face को reshape कर सकते है। यह ऐप skin colour भी मेंटेन करता है।
27. Toolwiz photos pro editor – Photo Banane Wala App
यह एक तरह का फोटो एडिटर ऐप है जो आपको एक अच्छा फोटो बनाने में आपकी मदद करता है android यूजर के लिए
Toolwiz एक बोहोत ही popular और शानदार Photo editor है इस app की खास बात है कि इसमें आपको दूसरे photo editors के मुकाबले ज्यादा Features मिलता है।
इस app के developer Toolwiz.com है और इस app को अभी तक Google Play Store से 10,000,000 (10 million) से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है।
28. Collage Maker – Photo Banane Wala Apps
यह बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है यदि आप अपने लिए एक अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप खोज रहे हैं तो आप कॉलेज मेंकर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के मदद से आप अपने 5-6 photos को एक साथ जोड़कर एक अच्छा फोटो बना सकते है। Social मीडिया साइट पर कॉलेज फोटो बनाकर पोस्ट करने के लिए यह बहुत ही अच्छा ऐप है। College maker फोटो बनाने के लिए इसमें 100 से भी अधिक layout डिजाइन उपलब्ध है। इसे अभी तक Google play store से 10,000,000 (10 million) से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है और इसकी user rating 4.8 star है।
29. Pixlr Free photo Editor App
मोबाइल से फोटो बनाने के लिए मोबाइल के लिए यह बहुत ही अच्छा फोटो एडिटर ऐप है यदि आप एक अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप खोज रहे हैं तो आप Pixlr Free photo Editor App को डाउनलोड कर सकते है। एंड्रॉयड के लिए यह बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। इस ऐप में आपको फोटो एडिटिंग करने के लिए बहुत तरह के फोटो एडिटिंग टूल्स मिल जाते हैं जिनके इस्तेमाल से फोटो एडिट करके आप एक अच्छा फोटो बना सकते हैं।
इस app के developer 123RF Limited है और अभी तक इसे Google play store से 50,000,000 (50 million) से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। और इस app की user rating 4.4 star है।
30. Canva Graphic Design – Photo Banane Wala App
यह एक बहुत ही पॉपुलर फोटो बनाने वाला ऐप है। इस ऐप को डाउनलोड करके आप अपने मनपसंद का फोटो डिजाइन कर सकते हैं। यह एंड्रॉयड और कंप्यूटर के लिए बहुत ही पॉपुलर फोटो बनाने वाला ऐप है। इस ऐप के इस्तेमाल से आप फोटो, बैनर, logo बना सकते है। प्रोफेशनल फोटो बनाने के लिए अधिकतर लोग इसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं। आप इसकी वेबसाइट canva.com पर भी जाकर फोटो डिजाइन कर सकते हैं।
31. Toon App – Photo Banane Wala App
अगर आप एक कार्टून फोटो बनाना चाहते हैं तो आप Toon ऐप को डाउनलोड करके कार्टून फोटो बना सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल से आप अपने फेस को कार्टून में बदल सकते हैं।
Toon app एक तरह से फ़ोटो को कार्टून बनाने वाला app है। इस app में आपको बहुत सारे फ्रेम, बैकग्राउंड और बॉडी मिलेंगे जिसकी मदद से आप अपने फोटो को बहुत ही कमाल का बना सकते है। इस ऐप की मदद से आप अपने चेहरे का कार्टून कैरेक्टर भी बना सकते हैं।
32. Sweet selfie – Photo Banane Wala App
यदि आप अपनी सेल्फी फोटो को अच्छा और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो Sweet selfie बहुत ही अच्छा ऐप है।
अगर आप एक Selfie Lover है और आप अपनी selfie को edit करके उसे उसे अच्छा बनाना चाहते है तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही बेहतर है। यह एक अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। इस app को google play store से 100,000,000 (100 million) से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है। इस ऐप की user rating 4.6 है।
33. Perfect 365 makeover – Photo Banane Wala App
अगर आप सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप खोज रहे है जिससे आप अपने फोटो की काया पलट कर सके तो यह ऐप आपके लिए सबसे अच्छा है। इस ऐप के मदद से आप अपने फोटो को बहुत ज्यादा आकर्षक बना सकते है। इस app से आप अपने फोटो पर makeover कर सकते है। इसमे आपको 20 makeup और beauty tools मिलते है।
34. PixelLab – Photo Banane Wala App
फोटो बनाने के लिए PixelLab एक बहुत प्रोफेशनल app है। यह एक तरह का फोटो एडिटर ऐप है जिसके इस्तेमाल से आप अपने पसंद और हिसाब से फोटो बना सकते है। यह बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला फोटो एडिटर ऐप है। फोटो एडिट करने के लिए इसमें बहुत सारे एडिटिंग टूल मिल जाता है जिसके इस्तेमाल से आप एक अच्छा फोटो बना सकते है। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
35. Photo editor Picsa – Photo Banane Wala App
यह बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। फोटो एडिट करके फोटो बनाने के लिए यह बहुत ही अच्छा ऐप है। यह बहुत ही पुराना और पॉपुलर फोटो एडिटर ऐप है। फोटो एडिट करने के लिया इसमें कमाल के फीचर्स शामिल है। इस ऐप से आप बहुत सारे फोटो को जोड़कर कॉलेज फोटो बना सकते है। इस ऐप से आप फोटो पर text, sticker, emoji एड कर सकते है। इस ऐप को प्ले स्टोर से 10 करोड़ लोगो ने डाउनलोड किया है।
36. Line Camera – Photo Banane Wala App
यह बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप में से एक है मोबाइल के लिए यह सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप है इस ऐप के इस्तेमाल से आप फोटो को एडिट करके अपने हिसाब से बहुत ही अच्छा फोटो बना सकते हैं। Line Camera app काफी पुराना और पॉपुलर फ़ोटो एडिट करने वाला एप्प है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी फ़ोटो को पहले के मुकाबले बोहोत ज्यादा खूबसूरत बना सकते है। अगर आप एंड्रॉयड के लिए सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप खोज रहे हैं तो इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस app को प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और 1 मिलियन reviews के साथ इसकी user rating 4.4 Star है।
37. Neon Art – Photo banane wala
न्यू स्टाइल में फोटो बनाने के लिए एप्लीकेशन सबसे बेहतर है इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप नियॉन लाइट इफेक्ट के साथ फोटो बना सकते है। स्टाइलिश फोटो बनाने वाला ऐप है। photo को stylish बनाने के लिए बहुत सारे फीचर्स मिल जाता है। इस ऐप मे आपको इसमे 1 tap effect और neon wings add करने के features मिलते है, यह app 2020 में प्ले स्टोर पर आया था और time to time इस इस app के अपडेट आते रहते है यानी समय-समय पर आपको इसमे नए features देखने को मिलते रहेंगे।
38. Photo Lab Picture Editor – Photo Banane Wala App
फोटो लैब फोटो बनाने के लिए सबसे अच्छा एडिटर ऐप है इस ऐप को आप डाउनलोड करके बहुत ही अच्छा फोटो बना सकते हैं। यह काफी पुराना photo editing apps में से एक है और इसमे आपको कई तरह के features मिलते है photo edit करने के लिए। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करना होगा। इस app की बात करे तो इसके developers Linerock Investments LTD है और इस app को play store से 100,000,000 (100 million) से भी ज्यादा बार download किया गया है और इसकी user rating 4.5 है।
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैंने आपको सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप के बारे में बताया है। अगर आप एक एंड्राइड चलाने वाले यूजर हैं और आप अपने लिए एक अच्छा फोटो बनाने वाला फोटो एडिटर खोज रहे हैं तो आप इस आर्टिकल में बताए गए एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। फोटो बनाने के लिए इस लेख में बताए गए सभी एप्लीकेशन बहुत ही अच्छे है।
Also Read:
Leave a Reply